प्रियंका को एक्सीडेंट की सूचना देने के लिए निक जोनस ने बड़े भाई को दिया अपना फोन
https://ift.tt/3uquD3L मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस का हाल ही एक बाइक एक्सीडेंट हो गया था। इस दुर्घटना में निक की एक पसली टूट गई थी। इस बारे में निक ने एक शो पर बताया है कि प्रियंका को इस बात की जानकारी देने के लिए उन्होंने अपने छोटे भाई जॉ जोनस की जगह बड़े भाई केविन जोनस को चुना। उन्होंने कहा कि मेरे पास दोनों में से एक को चुनने का विकल्प था और मैंने केविन को चुना। 'मैंने केविन को फोन दिया' निक जोनस उनके भाई केविन और जॉ, 'द लेट नाइट शो विद जेम्स कॉर्डन' में शिरकत करने गए थे। इस शो में निक ने बताया कि 'एनबीसी स्पेशल ओलम्पिक ड्रीम्स' की शूटिंग के दौरान जब उनका बाइक एक्सीडेंट हुआ था, तो इसके तुरंत बाद प्रियंका को इस दुर्घटना की जानकारी देनी थी। उनके पास दो चॉइस थी, या तो भाई केविन से कहें या जॉ से की, वो प्रियंका को फोन कर सूचना कर दें। निक ने कहा,'मेरे पास केविन और जोए के बीच चॉइस थी कि मैं ऐसी विपत्ति के समय मेरा फोन किसे दूं, जो पत्नी को कॉल कर बता दे। और मैंने केविन को फोन दिया।' यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा के...