Scarlett Johansson sues Disney: हॉलीवुड ऐक्ट्रिस स्कारलेट जोहानसन ने डिज्नी के खिलाफ क्यों दर्ज कराया मुकदमा?
https://ift.tt/3zQLJLh नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रिस स्कारलेट जोहानसन ने एमसीयू की अपनी ब्लैक विडो नाम की पहली सोलो फिल्म की रिलीज को लेकर हॉलीवुड की जानी मानी कंपनी डिज्नी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । जानकारी के मुताबिक लॉस एंजिलिस की अदालत में दायर इस मुकदमे में कहा गया है कि डिज्नी ने फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज न करके OTT पर भी रिलीज कर दिया और ही उनके साथ किए गए वादे का भी उल्लंघन किया है। इसके बाद जोहानसन ( Scarlett Johansson ) ने कहा की फिल्म में काम करने की उनकी फीस का एक अहम हिस्सा फिल्म के सिनेमाघरों में एक तय की गई कमाई करने के बाद होने वाली आमदनी से भी आना था लेकिन डिज्नी ने फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी पर भी रिलीज करके हमे भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही प्रतिक्रिया देते हुए डिज्नी ने इस मुकदमे को दुखद बताया है। यह भी पढ़े: अमरीका के बाद भारत मे रिलीज होगी ब्लैक विडो बता दें कि मुकदमे में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने से डिज्नी को हुए फायदे का खास तौर से जिक्र किया गया है। स्टॉक मार्केट में इसके शेयरों के दाम बढ़ने के ...