Video: 'हिजाब विरोध' के सपोर्ट में ये सिंगर स्टेज पर ही काटने लगी अपने बाल, लोग रह गए हक्के-बक्के
https://ift.tt/4Tv8Sr0 ईरान में चल रहे 'हिजाब विरोध' प्रदर्शन को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। इसमें अन्य देशों के लोग भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। सीरिया के बाद अब तुर्की की एक महिला गायक इसके सपोर्ट में उतरी है। इनके सपोर्ट का तरीका और से बिल्कुल अलग था, जो चर्चा में आ गया। सिंगर ने हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए अपने बालों को काट दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। हाल ही में तुर्की की मशहूर सिंगर मेलेक मोसो (Melek Mosso) ने ईरान (Iran) में हो रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन सपोर्ट में बड़ा कदम उठाया है। मेलेके मोसो ने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही अपने बाल काट दिए। इसे देखने के बाद हर कोई हक्का बक्का रह गया। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से तुर्की की मशहूर पॉप सिंगर मेलेक मोसो अपने बाल को काट रही हैं। लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मोसो का इस तरह से बाल काटकर ईरान में हिजाब के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के पक्ष में सपोर्ट करती दिख रही हैं। मेलेक मोसो ने सबके सामने ऐसा कर के हर किसी का ध्यान अपनी ओ...