पिता बनने वाले हैं 'हैरी पॉटर' फेम डैनियल रैडक्लिफ, वाइफ एरिन डार्के की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वायरल हो रही तस्वीरें
https://ift.tt/H4Oamwr Daniel Radcliffe to Become Father Soon: कुछ किरदार ऐसे होते है जो लोगों के जहन में हमेशा के लिए उतर जाते हैं और ऐसा ही एक किरदार है हैरी पॉटर जो सभी को अच्छे से याद होगा। यह हैरी पॉटर अब बहुत बड़े हो गए हैं और इतने बड़े की वो अब पिता बनने वाले हैं। जी हां, हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले एक्टर डैनियल रैडक्लिफ की पत्नी एरिन डार्के अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती हैं। हाल ही में एरिन और डैनियल को न्यूयॉर्क में वॉक के दौरान स्पॉट किया गया। कपल वॉक करने के लिए बाहर निकला था, जिस दौरान पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वायरल हुई तस्वीर इस खबर की पुष्टि 'यूएस वीकली' ने की है। पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एरिन को एक ब्लैक टॉप और ब्लैक स्लैक्स और ऑरेंज शूज के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कोट में दिखा गया है। नीली पफर जैकेट और काली पैंट पर अपनी नीली और नीली-पीली विंटर हैट के साथ डैनियल कूल नजर आ रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी डैनियल और एरिन की मुलाकात फोटो में एरिन बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। बता दें,...