Jamie Foxx: इस बड़े एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता बोली- 'छत पर ले जाकर किया गंदा काम'
https://ift.tt/v9iUyOc Jamie Foxx News: हॉलीवुड एक्टर जेमी फॉक्स कि परेशानियाँ कम होने का नाम नहीं रही है, एक के बाद एक वह लगातार सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों में फंसते जा रहे हैं। एक्टर के लिए यह साल उतना खास नहीं रहा है। 'टीएमजेड' की नई रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने जेमी फॉक्स पर साल 2015 में कथित रूप से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और मुकदमा भी दायर किया है। महिला का आरोप है कि यह घटना अगस्त साल 2015 में न्यूयॉर्क शहर में 'कैच रेस्तरां' की छत पर हुई थी। इस पूरे मामले में जेमी फॉक्स ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एक्टर का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है। अमेरिकी एक्टर और कॉमेडियन जेमी फॉक्स Django Unchained और The Burial जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं। कथित यौन उत्पीड़न की खबर ऑनलाइन वायरल होने के बाद एक्टर के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है। महिला के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे जेमी फॉक्स उन्होंने कहा, “ऐसा कभी नहीं हुआ है। साल 2020 में, इस महिला ने ब्रुकलिन में भी लगभग ऐसा ही मुकदमा दायर किया था। लेकिन कुछ ही समय बाद...