बॉडीगार्ड की BMW चोरी होने पर टॉम क्रूस को हुआ बड़ा नुकसान, गाड़ी में रखा हुआ सामान किया गायब
नई दिल्ली। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज पर भारी मुसीबत आन पड़ी है। टॉम क्रूज का बेशकीमती सामान चोरी होने पर उनके बड़ी रकम की चपत लग चुकी है। दरअसल, अभिनेता ने अपना कीमती सामान अपने बॉडीगार्ड की BMW कार में रखा हुआ था। जो कि चोरी हो गई है। गाड़ी चोरी होने की वजह अभिनेता का सामान भी उसी के साथ चला गया। बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज इस दौरान मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग कर रहे थे।
पुलिस कर रही है जांच
बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज का सिक्योरिटी स्टाफ इंजार्च ने नोटिस किया था कि बुधवार को पार्किंग स्पेस में एक्टर की गाड़ी नहीं है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस हेडक्वॉटर से 2 मीटर की दूरी पर ही गाड़ी को चुराया है। वहीं पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि मंगलवार सुबह उन्हें बर्मिंघम के चर्च स्ट्रीट से BMW X7 चोरी होने की रिपोर्ट मिली थी। थोड़ी देर बाद Smethwick में कार को बरामद कर लिया गया था। उन्होंने CCTV की जांच गई थी। पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले की जांच जारी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gCrVV1
Comments
Post a Comment