अमेरिकी रैपर ने माथे पर जड़वाया था 175 करोड़ रुपए का पिंक डायमंड, भीड़ में फैन ने लिया खींच

https://ift.tt/2X5ZFmT

नई दिल्ली। दुनिया में अलग-अलग किस्म के इंसान है। किसी को कुछ शौक है तो किसी को कुछ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी रैपर लिल उजी वर्ट (American Rapper Lil Uzi Vert) ने अपने माथे पर 175 करोड़ रुपए का पिंक डायमंड जड़वा रखा था। उन्होंने अपने माथे के बीचों-बीच इसे लगवाया था। उनके इस अजीबो-गरीब शौक के कारण वह सुर्खियों में आ गए थे। लेकिन अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। लिल उजी ने बताया कि एक फेस्ट के दौरान फैंस की भीड़ में से एक फैंन ने उनके माथे से डायमंड निकाल दिया था। उनकी माथे से खून निकलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

हीरे का करवाया बीमा
इस बारे में बात करते हुए खुद लिल उजी ने बताया था, ‘मैं रोलिंग लाउड में एक शो कर था और मैं भीड़ में कूद गया। इस दौरान उन्होंने डायमंड को बाहर निकाल दिया।' हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि डायमंड उनके पास ही है। बता दें कि लिल उजी वर्ट ने एक बार अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह हीरा पहने नजर आए। जिसके बाद उनके फैंस सवाल करने लगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? ऐसे में उन्होंने बताया था कि उनका ये सपना था कि वह गुलाबी हीरे को माथे पर पहने। वह साल 2017 से इसकी पैमेंट कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस पिंक डायमंड का बीमा भी करवाया हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nhfOAG

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा