K-pop के सुपरस्टार ग्रुप BTS के 3 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव
https://ift.tt/3evc4pv बिग हिट म्यूजिक (Big Hit Music) एजेंसी ने बताया- Rapper RM और Vocalist Jin को शनिवार शाम को ही COVID-19 संक्रमित पाये गये। इससे पहले Suga ने शुक्रवार को Covid टेस्ट करवाया था जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन South Korean ग्रुप ने लॉस एंजिल्स में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद अपना पहला offline concerts किया था, जो नवंबर के अंत से लेकर दिसंबर की शुरुआत तक था। उसके बाद से वो लोग छुट्टियां मना रहे हैं। आपको बता दें ये तीनों संक्रमित सदस्यों में से सभी अलग-अलग तारीखों में दक्षिण कोरिया लौटे थे। RM और Suga में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखे थे। जबकि जिन को हल्का बुखार आया था। बिट हिट म्यूजिक का कहना कि ग्रुप के ये तीनों मेंबर्स पूरी तरह से वैक्सीनेटड हैं, और उनमें से किसी का भी दक्षिण कोरिया लौटने के बाद ग्रुप के दुसरे मेंबर्स के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है। BTS ग्रुप के तीनों में से, RM और Suga ने जब covid-19 से खुद को संक्रमित पाया तब से दोनों सेल्फ-क्वारंटाइन कर लिया था, जबकि Jin को covid से नकारात्मक परीक्षण प्राप्त हुआ था जिसके उन्हें रिलीज कर दिया...