प्रियंका से तलाक की खबरों के बीच निक जोनस ने शेयर की तस्वीर, फैंस बोले भाभी जी कहा हैं?

https://ift.tt/3lpPvX8

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे पति निक का सरनेम ‘जोनस’ हटा दिया, जिसके बाद दावा किया जाने लगा कि निक और प्रियंका के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि, प्रियंका चोपड़ा ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को गलत साबित किया। वहीं, अब निक जोनस ने भी इन सब अफवाहों के बीच एक पोस्ट शेयर किया हैं। जिसेक बाद लोग उनके पोस्ट पर कमेंट करके पूंछ रहे हैं कि भाभी जी कहा हैं।

वहीं एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं जिसमें प्रियंका और निक साथ में बैठे दिखाई दे रहें हैं। जिसके उपरांत प्रियंका, स्टेज की तरफ जाने के लिए उठ जाती हैं। वह अपना कोट लेती हैं जो कुर्सी पर रखा हुआ है। निक फिर प्रियंका की सहायता के लिए अपनी कुर्सी पीछे करते हैं और उन्हें कोट भी पहनते हुए नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं जाने से पहले प्रियंका, निक को किस भी करती हैं। इस वीडियो पर फैंस, निक की खूब बढ़ाई कर रहे है। वे निक को परफेक्ट जेंटलमैन और पति भी बोल रहे है।

यह भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना, पति अक्षय कुमार के साथ करती हैं बिल स्प्लिट, बच्चों की पढ़ाई को लेकर कही ये बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3obSHaY

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा