विराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट

https://ift.tt/33yxkJr

विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने विराट की कप्तानी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया है। अनुष्का ने इस पोस्ट में दाढ़ी सफेद होने वाला एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कोहली के कप्तान बनने से लेकर धोनी के साथ उनकी बातचीत तक हर चीज का जिक्र किया है। अंत में उन्होंने लिखा कि कोहली की सीख उनकी बेटी के काम आएगी।

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। इतने कम समय में 70 से ज्यादा शतक लगा लेने वाले विराट काफी समय से अपने फैंस को शतक का तोहफा नहीं दे सके हैं। इसके अलावा उनकी कैप्टेंसी को लेकर कई सारे सवालों के बीच हाल ही में साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विराट की तारीफ की और उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। अब विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पति और भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए लंबा नोट शेयर किया है।

उन्होंने अपने पोस्ट के साथ विराट कोहली का एक हंसता हुआ फोटो भी शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मुझे साल 2014 में वो दिन याद है जब तुमने मुझे बताया था कि तुम इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन बन गए हो, क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इसके बाद मैंने, तुमने और धोनी ने अगले दिन बातचीत की थी। धोनी ने तुम्हें कहा था कि अब देखना कितनी जल्दी से तुम्हारी दाढ़ी सफेद होने लग जाएगी। हम इसपर खूब हंसे थे। उस दिन के बाद से मैंने आपकी दाढ़ी को सफेद होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है। मैंने तुम्हारे आसपास और तुम में ग्रोथ देखी है। और हां, मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन के रूप में तुम्हारी ग्रोथ और अचीवमेंट्स पर नाज है। लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे नाज है तुम्हारे अंदर की ग्रोथ पर।"

यह भी पढ़े - विराट कोहली को घमंडी मानती थीं अनुष्का शर्मा


आगे अनुष्का ने लिखा कि, "मैंने पहले भी कहा है कि वो लोग धन्य हैं जो तुम्हें ठीक तरह से जान पाए हैं। तुम पर्फेक्ट नहीं हो और तुम्हारे अंदर भी कमियां हैं। मगर तुमनें इन्हें कभी भी छिपाया नहीं है। तुमने हमेशा जो सही लगा उसी का साथ दिया। तुमने हमेशा कठिन को चुना। तुमने कभी किसी चीज के लिए भीख नहीं मांगी। इस पोजिशन के लिए भी नहीं। जब कोई किसी चीज को कस के पकड़ लेता है वो उस तक सिमट कर रह जाता है। मगर तुम असीमित हो। हमारी बेटी अपने पिता के इस 7 साल की सीख को देखेगी। तुमने अच्छा किया।"

आपको बता दें, अनुष्का और विराट की शादी साल 2017 में हुई थी। इन दोनों की शादी अपनी शादी इटली में की थी जहां बेहद खास लोगों को ही इनवाइट किया गया था। दिलचस्प बात ये थी कि दोनों ने शादी की खबर कम लोगों को थी और जब दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तब इसका पता चला। अब अनुष्का शर्मा लगभग हर टूर में विराट के साथ जाती हैं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम वामिका है, वो भी हमेशा साथ में रहती हैं। कई बार मैदान पर अनुष्का अपने हसबेंड की हौसलाफजाई भी करती नजर आई हैं।

यह भी पढ़े -



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GEBPjN

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा