Posts

Showing posts from May, 2022

बॉयफ्रेंड रॉकी के बच्चे की मां बनीं पॉप सिंगर रिहाना, बेटे को दिया जन्म

Image
https://ift.tt/FYeX4m9 इसी साल जनवरी में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड रैपर रॉकी क बच्चे की मां बनने वाली हैं। अब इस खबर के बाद फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर लेगें। रॉकी और रिहाना एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को 2021 में ऑफिशियल किया था। पीपल मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, कपल के करीबी ने बताया कि रिहाना और रॉकी बच्चे के साथ अपने लॉस एंजिलिस स्थित घर पर हैं। रिहाना अभी पूरी तरह ठीक हैं और दोनों पेरेंट्स बनकर बहुत एक्साइडेट भी हैं। हालांकि अभी तक रिहाना और रॉकी किसी ने भी बच्चे की खबर पर पुष्टि नहीं की है। प्रेग्नेंसी के दौरान हर दिन उनके लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते थे। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी फैशन पर पूरा ध्यान दिया और जबरदस्त लुक्स में नजर आईं। रिहाना हाल ही के सालों में बिलियनेयर बनी हैं। वह फेंटी ब्रांड की मालकिन हैं। फेंटी मेकअप, लॉन्जरे और हाई फैशन से जुड़ा है। आपको बता दें कि हाल ही में बॉयफ्रेंड रॉकी पर रिहाना से चीट करने का इल्जाम लगा था। खब...

पॉप सिंगर Britney Spears ने खोया अपना बच्चा, प्रेग्नेंसी की शुरुआत में हुआ मिसकैरेज

Image
https://ift.tt/J1DuGsR हॉलीवुड पॉप सिंगर और स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने हाल में अपने इंस्टाग्राम एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा की है, जिसको पढ़ने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे. दरअसल, ब्रिटनी ने अपनेा बच्चा खो दिया है. जी हां, ब्रिटनी स्पीयर्स का मिसकैरेज हो चुका है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है. ब्रिटनी स्पीयर्स ने पिछले महीने ही अपनी प्रेग्नेंसी की (Britney Spears Pregnant) की जानकारी की थी, जिसके बाद अब उन्होंने अपने मिसकैरेज की न्यूज दी है. ब्रिटनी स्पीयर्स ने इमोशनली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘बहुत ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने अपना प्रेग्नेंसी की शुरुआत में ही बच्चा को खो दिया है. ये पल किसी भी पेरेंट्स के लिए दिल दहला देने वाला होता है. शायद जब तक वो दुनिया में न आ जाता, तब तक हमें ये गुड न्यूज को दुनिया के सामने बताने के लिए और इंतजार करना चाहिए था. हालांकि हम अपने बच्चे की खुशखबरी को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. एक दूसरे के लिए हमारा प्यार ही हमारी ताकत है'. यह भी पढ़ें: कोई पहन लेता है...

'वो मेरे प्राइवेट पार्ट में कोकीन की पुड़‍िया ढूंढ़ रहा था', Johnny Depp के खिलाफ कोर्ट में गवाही देते हुए फूट-फूट कर रो पड़ीं Amber Heard

Image
https://ift.tt/UEAw34h एंबर हर्ड (Amber Heard) और 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रेंचाइजी फिल्‍मों के एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) ने साल 2012 में डेटिंग शुरू की थी. इसके बाद साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली और इसके ठीक एक साल बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए. दोनों के बीच यह मानहानिक का मामला चल रहा है, जिसके लिए एंबर हर्ड ने पहली बार कोर्ट रुम में गवाही दी. इसके दौरान एंबर हर्ड कोर्ट रुम में मौजूद सभी लोगों के सामने अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाते हुए फूट-फूट कर रोने लगी. उन्होंने जॉनी डेप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने जॉनी डेप पर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाए हैं. एंबर हर्ड ने कोर्ट में उस समय में जिक्र किया, जब जॉनी डेप ने पहली बार अपनी पत्‍नी यानी एंबर पर हाथ उठाया था. एंबर ने बताया कि 'बस एक टैटू का मजाक बनाने पर जॉनी ने पहली बार उन पर हाथ उठाया था'. इतना ही नहीं एंबर ने ये भा खुलासा किया कि 'जॉनी ने अपनी कोकीन की तलाश में कथ‍ित तौर पर उनके प्राइवेट पार्ट में उंगली डालकर उनको प्रताड़‍ित भी किया था', जिसका खुलासा करने के दौरान एंबर खूब बिलखने लगीं. यह...

Met Gala में टॉपलेस पहुंची हॉलीवुड एक्ट्रेस Cara Delevingne, ऐसे हाल में देख चौक गए वहां मौजूद फोटोग्राफर्स

Image
https://ift.tt/m8gTD3t हमेशा की तरह इस साल का मेट गाला (Met Gala) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के तमाम सितारों से महफिल सजी रही. हर किसी के अलग अंदाज ने लोगों को दिल छू लिया. सभी सितारों की फोटो-वीडियो सोशेल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसी बीच मेट गाला के रेड कार्पेट पर हॉलीवुड की टॉप मॉडल और एक्ट्रेस कारा डेलेविंगने (Cara Delevingne) ने अपने जलवों से सभी को चौका दिया. हर कोई उनके अंदाज को देखकर हैरान हो गया. दरअसल, कारा डेलेविंगने मेट गाला में टॉपलेस पहुंची थी, जिसकी सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया. कारा डेलेविंगने ने अपने फेस से ज्यादा मेकअप अपने कपड़ों के नीचे छिपा रखा था. मेट गाला में कारा डेलेविंगने ने रेड कार्पेट पर कमद रखा तब उन्होंने रेड कलर की पेंट के साथ मैचिंग जैकेट पहना था, जिसमें कारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना जैकेट उतारा, तो वहां मौजूद सभी चौक गए. यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की याद में खुद को सिगरेट से दागा करते थे Raj Kapoor, प्यार में रात भर रोते थे एक्टर! कारा के जैकेट उताने के बाद फोटोग्राफर्स के लिए उन्होंने कई पोज भी दिए, जिसके दौरा...