Met Gala में टॉपलेस पहुंची हॉलीवुड एक्ट्रेस Cara Delevingne, ऐसे हाल में देख चौक गए वहां मौजूद फोटोग्राफर्स

https://ift.tt/m8gTD3t

हमेशा की तरह इस साल का मेट गाला (Met Gala) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के तमाम सितारों से महफिल सजी रही. हर किसी के अलग अंदाज ने लोगों को दिल छू लिया. सभी सितारों की फोटो-वीडियो सोशेल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसी बीच मेट गाला के रेड कार्पेट पर हॉलीवुड की टॉप मॉडल और एक्ट्रेस कारा डेलेविंगने (Cara Delevingne) ने अपने जलवों से सभी को चौका दिया.

हर कोई उनके अंदाज को देखकर हैरान हो गया. दरअसल, कारा डेलेविंगने मेट गाला में टॉपलेस पहुंची थी, जिसकी सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया. कारा डेलेविंगने ने अपने फेस से ज्यादा मेकअप अपने कपड़ों के नीचे छिपा रखा था. मेट गाला में कारा डेलेविंगने ने रेड कार्पेट पर कमद रखा तब उन्होंने रेड कलर की पेंट के साथ मैचिंग जैकेट पहना था, जिसमें कारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना जैकेट उतारा, तो वहां मौजूद सभी चौक गए.

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की याद में खुद को सिगरेट से दागा करते थे Raj Kapoor, प्यार में रात भर रोते थे एक्टर!

कारा के जैकेट उताने के बाद फोटोग्राफर्स के लिए उन्होंने कई पोज भी दिए, जिसके दौरान उन्होंने अपनी जीभ बाहर निकाल ल. साथ ही कारा ने अपने बालों को भी स्टाइल किया हुआ था. इसके अलावा उनके आईमेकअप ने भी सभी को काफी आकर्षित किया. बता दें कि इससे पहले कारा डेलेविंगने ने साल 2011 में पदार्पण करने के बाद से मेट गाला में भाग लिया है. पिछले साल उन्होंने अपने डायर नंबर के साथ एक बयान दिया था, जिसमें 'पेग द पैट्रियाकी' फ्रेज उनके सीने पर चिपका हुआ था.

यह भी पढ़ें: करोड़ों की फीस चार्ज करने वाली Deepika Padukone डायलॉग्स बोलने में करती हैं कितनी गलतियां, वीडियो देखकर चल जाएगा पता



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/grByt2z

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा