कोर्ट में फिर दिखेंगे जॉनी डेप और एंबर हर्ड? एक्टर फिर दर्ज करेंगे एक और मुकदमा!

https://ift.tt/cuMqmiP

दरअसल में मुकदमे के बाद एंबर हर्ड ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने केस को लेकर बहुत सी बातें कही हैं। एंबर हर्ड आज भी अपने बयानों पर कायम हैं।

जॉनी डेप ने केस की कार्रवाई के दौरान कहा था कि उन्होंने एंबर हर्ड को कभी नहीं मारा है। इसपर जब इंटरव्यू के दौरान एंबर हर्ड से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रहा है। इंटरव्यू की ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इंटरव्यू के दौरान एंबर ने कहा कि 'मानहानि के मुकदमे में अपनी गवाही पर मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।'

इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान एंबर ने खुद को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने और मीम बनाए जाने को लेकर भी बात की। एंबर ने कहा, 'वे कैसे निर्णय ले सकते थे, वे उस निष्कर्ष पर कैसे आ सकते थे ? मैं उन्हें दोष नहीं देती। मैं यह बात समझती हूं कि वह एक फेमस एक्टर हैं और लोगों को लगता है कि वे उन्हें जानते हैं। वह एक शानदार अभिनेता हैं। वहीं एंबर की वकील ने कहा एक्वामैन फैसले के खिलाफ वह अपील करना चाहती हैं।

johnny depp amber heard

कुछ रिपोर्ट ये भी दावा कर रही हैं कि जॉनी की साख को ठेस पहुंचाने वाले एंबर के इस बयान पर अभिनेता एक बार फिर कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बता दें कि 2 जून को एक अमेरिकी जूरी ने जॉनी डेप और एम्बर हर्ड दोनों को मानहानि के लिए उत्तरदायी पाया, लेकिन घरेलू दुर्व्यवहार के कड़े आरोपों पर एक गहन मुकदमा झेल चुके ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार के पक्ष में अदालत ने फैसला सुनाया। अब एम्बर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 15 मिलियन डॉलर की राशि देनी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NhujvWL

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा