कोर्ट में फिर दिखेंगे जॉनी डेप और एंबर हर्ड? एक्टर फिर दर्ज करेंगे एक और मुकदमा!
दरअसल में मुकदमे के बाद एंबर हर्ड ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने केस को लेकर बहुत सी बातें कही हैं। एंबर हर्ड आज भी अपने बयानों पर कायम हैं।
जॉनी डेप ने केस की कार्रवाई के दौरान कहा था कि उन्होंने एंबर हर्ड को कभी नहीं मारा है। इसपर जब इंटरव्यू के दौरान एंबर हर्ड से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रहा है। इंटरव्यू की ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इंटरव्यू के दौरान एंबर ने कहा कि 'मानहानि के मुकदमे में अपनी गवाही पर मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।'
इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान एंबर ने खुद को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने और मीम बनाए जाने को लेकर भी बात की। एंबर ने कहा, 'वे कैसे निर्णय ले सकते थे, वे उस निष्कर्ष पर कैसे आ सकते थे ? मैं उन्हें दोष नहीं देती। मैं यह बात समझती हूं कि वह एक फेमस एक्टर हैं और लोगों को लगता है कि वे उन्हें जानते हैं। वह एक शानदार अभिनेता हैं। वहीं एंबर की वकील ने कहा एक्वामैन फैसले के खिलाफ वह अपील करना चाहती हैं।
कुछ रिपोर्ट ये भी दावा कर रही हैं कि जॉनी की साख को ठेस पहुंचाने वाले एंबर के इस बयान पर अभिनेता एक बार फिर कोर्ट का रुख कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बता दें कि 2 जून को एक अमेरिकी जूरी ने जॉनी डेप और एम्बर हर्ड दोनों को मानहानि के लिए उत्तरदायी पाया, लेकिन घरेलू दुर्व्यवहार के कड़े आरोपों पर एक गहन मुकदमा झेल चुके ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार के पक्ष में अदालत ने फैसला सुनाया। अब एम्बर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 15 मिलियन डॉलर की राशि देनी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NhujvWL
Comments
Post a Comment