विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकिन तो इजराइली वेब सीरीज 'Fauda' खोल देगी दिमाग के पुर्जे
तेजी से बदलते इस समय में यूथ के बीच OTT का चलन बढ़ता जा रहा है. अब वो अपना ज्यादातर समय टीवी के सामने बैठकर एक फिल्म में नहीं लगाते बल्कि इधर-उधर जाते समय में अपना बचा समय OTT पर वेब सीरीज देखने में लगाते हैं. ऐसे में अगर आप भी हिंदी के साथ-साथ विदेश वेब सीरीज के शौकिन है तो आज हम आपको एक ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिमाग के पुर्जे खोल कर रख देगी. इस वेब सीरीज का नाम 'फौडा' (Fauda) है, जो दुनियाभर में फेमस है और इसको देखने वालों की संख्या में करोड़ों की तादाम में है.
खास बात ये है कि इस वेब सीरीज को इतना पसंद किया गया कि अब इसका एक हिंदी रीमेक भी आने वाला है, जिसका नाम 'तनाव' रखा गया है. फिलहाल उनकी शूटिंग इन दिन कश्मीर में चल रही है. वहीं वेब सीरीज फौडा की बात करें तो, इसकी कहानी इजराइल की सेना के अंडरकवर कमांडो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पड़ोसी देश फिलिस्तीन में जाते हैं और खुद को वहां के लोगों के बीच घुल-मिल जाते हैं और इसके बाद वो खूफिया जानकारी इकट्ठा करने में जुट जाते हैं और आतंकी हमलों को रोकने की कोशिशें करते हैं. इस सीरीज को पहली बार साल 2015 में टीवी पर टेलिकास्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें: 'बिना पैसे दिए लोगों ने बहुत यूज किया', Ravi Kishan का छलका दर्द, उठाया बड़ा कदम
खास बात ये है कि इर सीरीज को साल 2016 में Israeli Academy Awards में बेस्ट ड्रामा सीरीज का भी अवॉर्ड नवाजा गया है. इतना ही नहीं The New York Times ने Fauda को साल 2017 के Best International Shows में जगह दी है. वहीं इसके हिंदी रीमेक की बात की जाए तो उसमें इंडियन अडेप्टेशन में भारत-पाकिस्तान के संघर्ष को दिखाया जाएगा, जिसमें अरबाज खान, मानव विज, सुमित कौल, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, जरीन खान, एकता कौल, वलूचा डिसूजा, दानिश हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, सुखमनी सदाना, साहिबा बाली, अमित गौर, अर्सलान गोनी, रॉकी रैना, एमके रैना, शीन दास और आर्यमन सेठ जैसे सितारे नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #BoycottBrahmastra
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jLnwZbq
Comments
Post a Comment