Shah Rukh Khan की तरह साउथ कोरिया इंडस्ट्री के किंग हैं ये एक्टर, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

https://ift.tt/nQWmZSB

पूरी दुनिया में धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की भरमार आ रही है. ऐसे में देशभर में फिल्मों और वेब सीरीज का दौर भी शुरू हो चुका है, जिसको लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं. दर्शक ज्यादातर इंटरनेशनल वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, जिसमें ज्यादातर हॉलीवुड और कोरियन सीरीज शामिल होती है, लेकिन देखा जाए तो ज्यादातर देश में युवा साउथ कोरियन ड्रामा में ज्यादा रुची दिखा रहे हैं. उनके अंदर रोमांटिक और कॉमेडी को लेकर एक कोरियन ड्रामा का क्रेज देखने को मिल रहा है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कोरियन एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह ही कोरिया इंडस्ट्री के किंग कहे जाते हैं. वहां उनकी फिमेल फैंन की संख्या में उतनी ही है, जितनी यहां SRK की फिमेल फैंस की संख्या. चलिए आपको बताते हैं इस एक्टर के बारे में कुछ खास बातें. इस एक्टर का नाम ली मिन-हो (Lee Min Ho) है. ये एक्टर ज्यादातर फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आता है, जिसकी दीवानी भारतीय फिमेल फैंस भी हैं.

यह भी पढ़ें: गिफ्ट देने आए फैन संग Salman Khan ने की बदतमीजी, बाकी फैंस लगा रहे फटकार


वर्ल्ड लेवल पर मिली पहचान

ली मिन-हो अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्कील और हैंडसम लुक के लिए पसंद किया जाता है, लेकिन अगर उनकी वर्ल्ड लेवल पहचान की बात करें तो, वो उन्हें 'Boys Over Flowers' ड्रामा से मिली थी, जो साल 2009 में रिलीज हुआ था. इसके बाद वे 'Personal Taste', The Heirs', 'The Legend of the Blue Sea', The King: Eternal Monarch में नजर आ चुके हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज Pachinko रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Johnny Depp ने जीता मानहानि केस, अब एक्स-वाइफ Amber Heard को भरना होगा 1.5 अरब का मुआवजा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wjYmhFI

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा