Amber Heard ने उठाए जजों की टीम पर सवाल, कोर्ट से की मानहानि केस के फैसले को खारिज करने की मांग
एंबर हर्ड को मुआवजे के तौर पर मोटी रकम चुकानी है। उन्होंने कार्रवाई के दौरान कहा था कि वो राशि देने में असमर्थ हैं। कोर्ट के आदेश के बाद एंबर और उनके वकील ने पहले ही नाखुशी जाहिर की थी। अब केस में नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल में एंबर ने कोर्ट से इस फैसले को रद्द करने की अपील की है। एंबर का कहना है कि केस के ट्रायल में उनके द्वारा पेश किए गए सबूतों को नजरअंदाज किया गया है। वो कार्ट के फैसले से खुश नहीं हैं।
एंबर हर्ड के वकील की ओर से कोर्ट के फैसले को खारिज करने की अपील की गई है। एंबर हर्ड के वकीलों ने फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील की है। एक्ट्रेस ने कोर्ट में गुहार लगाई है कि फ्रेश ट्रायल किया जाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एंबर की लीगल टीम ने आरोप लगाया है कि कार्रवाई के दौरान कोर्ट में उनके द्वारा पेश किए गए सबूतों को पेश नहीं किया गया है। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है जॉनी डेप की टीम ने कहीं भी साबित नहीं किया है कि एंबर हर्ड के आरोप झूठे थे। एंबर ने केस को रिओपन करने की अपील की है।
बात यहीं खत्म नही हुई। 2018 में द वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल छपा था, जिसे Amber Heard ने लिखा था। इस आर्टिकल में उन्होंने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। हालांकि इसमें उन्होंने Johnny Depp का नाम नहीं लिया है। इसी आर्टिकल के आधार पर जॉनी ने एंबर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि अब एंबर की टीम ने अपनी अपील में यह दावा किया है कि इस आर्टिकल की हेडलाइन के बारे में ऐक्ट्रेस को कोई जानकारी नहीं थी। साथ ही एंबर की टीम ने यह भी कहा है कि हर्जाने के तौर पर दी जाने वाली रकम बहुत ज्यादा है। इसके अलावा एंबर की टीम ने फैसला देने वाले जजों की टीम पर भी सवाल उठाए हैं।
आपको बता दें कि बता दें कि 2 जून को एक अमेरिकी जूरी ने जॉनी डेप और एंबर हर्ड दोनों को मानहानि के लिए उत्तरदायी पाया, लेकिन घरेलू दुर्व्यवहार के कड़े आरोपों पर एक गहन मुकदमा झेल चुके ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार के पक्ष में अदालत ने फैसला सुनाया। अब एंबर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 15 मिलियन डॉलर की राशि देनी है।
वहीं खबर ये भी है कि जॉनी डेप जल्द ही पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन में फिर से नजर आने वाले हैं। डिज्नी की तरफ से 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन 6' में जैक स्पैरो के किरदार के लिए जॉनी डेप को 2,355 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं। खबरों की माने तो डिज्नी ने जॉनी डेप को एक माफी पत्र भेजा है, जिसके साथ उन्होंने फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' (Pirates Of The Caribbean) के लिए उन्हें 2,535 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। इस खबर के बाद फैंस फूले नहीं समा रहे हैं और काफी खुश हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wBolRvQ
Comments
Post a Comment