'कोई नहीं समझता मेरा दर्द', हॉलीवुड एक्टर Brad Pitt की इस अजीब बीमारी का कोई नहीं करता यकीन

https://ift.tt/tzuxbXH

हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने हाल में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने ये दुख भी जाहिर किया कि कोई उनकी बीमारी के बात पर यकीन नहीं करता. हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में ब्रैड पिट ने बताया कि वो एक बेहद ही रेयर बीमारी से जूझ रहे है, लेकिन कोई भी उनकी बात पर विश्वास नहीं करता. इंटरव्यू में ब्रैड पिट ने बताया कि 'वे Prosopagnosia नाम के एक रेयर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं'. इस बीमारी का मतलब फेस ब्लाइंडनेस से है. 58 साल के ब्रैड पिट ने जीक्यू मैगजीन से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में बात की.

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'वे किसी ऐसे इंसान से मिलना चाहते हैं, जो खुद भी इस बीमारी से जूझ रहा हो'. इतना ही नहीं अपनी बीमारी को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए ब्रैड पिट ने कहा कि 'इस बात से चिंता होती है कि लोग मुझे घमंडी समझते हैं, जबकि इस बीमारी से उन्हें लोगों के चेहरे पहचानने में दिक्कत होती है'. उन्होंने बताया कि 'उनको अभी इस बीमारी के साथ फॉर्मली डिग्नोस नहीं किया गया है'.

यह भी पढ़ें: 'बुढ़ापे में हड्डी टूट गई तो जुड़ेगी नहीं', बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया Shah Rukh Khan का मजाक; यूजर बोले - 'पहले खुद को देख'


ब्रैड पिट अपनी इस बीमारी से हर दिन सामना करते हैं और इससे उभरने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अगर ब्रैड पिट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने एंजलिना जोली से शादी की थी. दोनों के 6 बच्चे हैं, जिनके नाम Maddox, Pax, Zahara, Shiloh और ट्विन्स Knox and Vivienne हैं. इसके बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए और साथ 2019 में दोनों का तलाक फाइनल कर दिया, जिसके बाद अपने एसेट्स और बच्चों की कस्टडी को लेकर अभी भी दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. ब्रैड पिट जल्द ही फिल्म 'बुलेट ट्रेन' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: जब Sonakshi Sinha ने Kapil Sharma को जड़ दिया था 'थप्पड़', हके-बके रह गए थे लोग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k0s6D5n

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा