'थप्पड़ कांड' को अब तक नहीं भुला पाए हैं क्रिस रॉक, ऑस्कर 2023 को होस्ट करने से किया मना

https://ift.tt/diolj1g

अब क्रिस ने अगले साल (Oscar 2023) में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड को होस्ट करने से मना कर दिया है, जिससे हर को ये सोच रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया तो चलिए हम बताते हैं। इसके पीछे की वजह विल स्मिथ का थप्पड़कांड बताया जा रहा है। ये भी दावा किया गया है कि वो सुपर बॉल कमर्शियल में भी शामिल नहीं होंगे।

रविवार को एरिज़ोना के फीनिक्स में एरिज़ोना फाइनेंशियल थिएटर में एक कॉमेडी शो के दौरान, क्रिस ने इस बात का खुलासा किया। ऑस्कर 2023 के लिए मेजबानी के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए, क्रिस रॉक ने कहा, यह तो वही बात हुई कि आप किसी को उसी घटना स्थल पर जाने के लिए कह रहे हो जहां उसकी मृत्यु हुई हो।

आपको बता दें अवॉर्ड के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। कॉमेडियन ने उनकी तुलना जीआई जेन 2 की थी। ये मजाक विल स्मिथ को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को तप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि इसके बाद एकेडमी ने विल को 10 सालों के लिए बैन कर दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/arbxUFS

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा