फिल्म के लिए कराया गया असली रेप, हत्या से भी नहीं चूके मेकर्स, दुनियाभर में बैन हुई थी ये फिल्म
हर रोज कई फिल्में पर्दे पर उतरती हैं। हर फिल्म दर्शकों के जेहन पर एक अलग छाप छोड़ती है। आज के समय पर आप फिल्मों में खून, हिंसा, मारा-धाड़ देखने के बेशक आदि हो चुके हैं, लेकिन कुछ फिल्म इसकी हद पार कर देती हैं। इन्ही में से एक फिल्म थी कैनिबल होलोकॉस्ट, जिसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। इस फिल्म में इस कदर खूब खराबा दिखाया गया था कि एक समय बाद इस फिल्म को बैन करना पड़ गय था।
इस फिल्म में इतनी ज्यादा बर्बरता और क्रूरता दिखाई गई थी कि जिसको देखना लोगों के लिए असंभव था। इसलिए कोर्ट ने रिलीज़ के पहले ही इसपर बैन लगा दिया था। जो अभी भी बहुत देशों में लगा है।
ये इटालियन फिल्म कैनिबल होलोकॉस्ट 1980 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हिंसा वाले सीन रियल लगें इसके लिए डायरेक्टर ने एक्टर्स से कैमरे के सामने जानवरों की हत्या करवाई थी।
यह भी पढ़ें- इवेंट में मां को किंग खान ने किया याद
डायरेक्टर पर एक्टर्स की हत्या के आरोप लगे, गिरफ्तारी हुई और केस भी चला, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के बाद से वो एक्टर्स भी गायब थे। बाद में डायरेक्टर ने उन्हें खुद कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किया और मामले में निजात पाई।
बताया जाता है कि फिल्म का निर्माण महज 1 लाख डॉलर में हुआ था और इसका कलेक्शन 200 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें- 'आयुष्मान खुराना का करियर खत्म'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fu71HOd
Comments
Post a Comment