अब फिल्मों में नहीं दिखेंगे 'थॉर' फेम क्रिस हेम्सवर्थ! इंडस्ट्री से लिया ब्रेक, कहा- 'बीमारी का बढ़ रहा खतरा'
हॉलीवुड की शानदार फिल्में 'थॉर' और 'अवेंजर्स' सीरीज में नजर आ चुके पॉप्युलर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को भला कौन नहीं जानता है। इनकी अदाकारी की पूरी दुनिया दीवानी है। क्रिस विदेश ही नहीं भारत में भी अपने इस सुपरहीरो किरदार की वजह से मशहूर हैं, लेकिन अब एक्टर से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्रिस हेम्सवर्थ फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने जा रहे हैं। इसके पीछे का कारण उनकी बीमारी है।
इसका खुलासा खुद क्टर ने किया है। हेम्सवर्थ ने हाल ही में एक टीवी शो में बताया कि वो आनुवंशिक रूप से अल्जाइमर रोग के शिकार हैं। क्रिस ने बताया कि उनमें पहले से ही अल्जाइमर की बीमारी के लक्षण हैं, जो जेनेटिकली है।
हाल ही में एक टीवी शो के लेटेस्ट एपिसोड Limitless में क्रिस हेम्सवर्थ ने बताया कि ऐसा नहीं कि ये pre-deterministic जीन हो, लेकिन इस बीमारी को लेकर एक स्ट्रॉन्ग इंडिकेशन दिखा है।
यह भी पढ़ें- पैपराजी पर फूटा कैटरीना कैफ का गुस्सा
वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिस ने अपने करियर में करीब 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें आठ एवेंजर्स की फिल्में हैं। इसके अलावा ट्रेक इनटू डार्कनेस , स्टार ट्रैक, कैश, थॉर, रश, द केबिन इन द वुड्स जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, हाल ही में उनकी 'थॉर लव एंड थंडर' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
यह भी पढ़ें- काफी यूनिक हैं इन सेलेब्स के बंगलों के नाम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qXQNpBM
Comments
Post a Comment