5 साल की उम्र में दोस्ती, फिर प्यार.. कभी Lionel Messi से अलग नहीं हुईं मॉडल एंटोनेला रोकुजो

https://ift.tt/T3fvs2h

Lionel Messi Wife Antonella Roccuzzo: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में शानदार जीत हासिल करने वाली अर्जेटीना टीम के कैप्टन लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के फैंस आज बेहद खुश हैं। उनके तमाम फैंस अपनी खुशी का इंजहार सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं। हर कोई मेसी को और अर्जेटीना टीम को बधाई दे रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के भी कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए अपनी खुशी का इजहार किया और अर्जेटीना टीम को बधाई दी। इस खास और बड़े मौके पर लियोनेल मेसी (Lionel Messi Wife) की पत्नी एंटोनेला रोकुजो (Antonella Roccuzzo) भी मौजूद थी, जिसकी कई सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रही हैं और काफी पसंद की जा रही हैं।


पांच साल की उम्र में बने थे दोस्त आज हैं हमसफर

लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो की दोस्त पांच साल की उम्र में हुई थी। एंटोनेला, मेसी के दोस्त की कजिन थी। दोनों की दोस्ती बढ़ी और वे एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद दोनों ऐसे एक हुए कि दोनों ने एक दूसरी की खुशी और गम कभी भी एक-दूसरे का हाथ और साथ दोनों ही नहीं छोड़ा। इसके बाद मेसी अपने पैशन फुटबॉल को फॉलो करने के लिए बार्सिलोना शिफ्ट हो गए थे।

2007 से दोनों एक-दूसरे को कर रहे डेट

जब दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था तब एंटोनेला ने बैचलर करने के बाद डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन मेसी का सपोर्ट करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। साथ ही वो मेसी के साथ रहने के लिए बार्सिलोना शिफ्ट हो गईं। डेंटिस्ट फील्ड में जब वे अपना करियर नहीं बना पाईं, लेकिन उन्होंने मॉडलिंग की राह पकड़ी और अपनी किस्मत आजमाई।

antonella_roccuzzo_1.jpg


मॉडल हैं एंटोनेला रोकुजो

मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद एंटोनेला रोकुजो ने मेसी के पूर्व टीममेट लुइस सुआरेज़ की पत्नी सोफिया बलबी के साथ मिलकर एक बुटीक खोला, जिसको वो आज भी चला रही हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी एंटोनेला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। उनके इंस्टाग्राम पर उनको 24.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनके द्वारा शेयर की गई फोटो-वीडियो को पसंद करते हैं।

फीफी 2022 जीतने के बाद पति के लिए पोस्ट

फीफा वर्ल्ड कपल 2022 (FIFA World Cup 2022) के फिनाले की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो ने सोशल मीडिया पर मेसी के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'उन्हें मेसी पर फक्र है'। साथ ही वो लिखती हैं कि 'मेसी की इस जीत के पीछे उनकी सालों की मेहनत है, जिसके लिए उन्होंने काफी कुछ झेला'। उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बेघर होने के बाद Abdu Rozik ने बताया कैसा है बिग बॉस का घर?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/j5No3Ti

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा