Avatar 2 के पहले ही कदम से हिला बॉक्स ऑफिस! ओपनिंग में 'दृश्यम 2' को भी दी मात
Avatar 2 Box Office Collection Day 1: 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way Of Water) इस शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में लग चुकी हैं। इतना ही नहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जी हां... अवतार 2 (Avatar 2) इस साल की सबसे बड़ी ऑपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी हैं। कमाल की बात ये है कि इस फिल्म में कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) को भी पछाड़ दिया है। जेम्स केमरोन (James Cameron) के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले दिन रिलीज होते ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।
इतना है फिल्म का बजट
13 साल पहले साल 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' (Avatar) के बजट के बारे में बात करें तो, वो फिल्म करीबन 237 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई थी। वहीं, इतने लंबे इंतजार के बाद 16 दिसंबर, 2022 यानी शुक्रवार को रिलीज हुई निर्देशन जेम्स केमरोन की फिल्म 'अवतार 2' (Avatar: The Way Of Water Box Office Collection) को बनने में 350 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: वो सेलेब्स जो इस साल हमेशा के लिए कह गए दुनिया को अलविदा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pH06ur2
Comments
Post a Comment