Avatar 2 Collection Day 5: ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर छाई 'अवतार 2', पांचवें दिन भी कमाई रही जबरदस्त
Avatar 2 Box Office Collection Day 5: हॉलीवुड को कई हिट और ब्लॉबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' (Avatar: The Way Of Water) 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' (Avatar) का सीक्वल है। ये सीक्वल 13 साल बाद रिलीज किया गया है, जिसका इंताजर लोग तब से कर रहे थे, जबसे इसके आने की घोषणा की गई थी। वहीं इस फिल्म ने रिलीज होते हैं बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा है। फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कमाल की बात तो ये है कि इस फिल्म ने केवल रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया था।
200 करोड़ कल्ब में हो जाएगी शामिल
‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पूरी स्पीड़ के साथ भाग रही हैं और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में जल्द ही फिल्म अपने क्लब में 200 करोड़ शालिम कर लेगी। फिल्मी ट्रेंड्स इतनी उम्मीद जता रहे हैं। वहीं, अगर फिल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देती रही तो ये दूसरे वीकेंड तक ये कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
फिल्म का बजट
बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने ओपनिंग डे (Avatar: The Way Of Water Opning Day) पर कमाई के मामले में ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म ने कमाई और रफ्तार के मामले में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि 'अवतार 2' की लागत 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: शालीन के चिकन से खड़ा हुआ घर में नया बवाल! सुंबुल का नजर आया बदला मिजाज
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nvmPTzr
Comments
Post a Comment