Avatar 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर 'पैंडोरा' लिख रहा नई दास्तां, छठे दिन की इतनी कमाई

https://ift.tt/4ACkgF2

Avatar 2 Box Office Collection Day 6: हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' (Avatar: The Way Of Water) 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना धुआंधार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। फिल्म अपने रिलीज डे से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर वो मकाम हासिल कर चुकी हैं, जहां वो जल्द ही 200 करोड़ा का आंकड़ा अपने क्लब में शामिल कर लेगी। फिल्म ने अपनी रिलीज के ओपनिंग डे में 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, जिसके बाद से फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 'अवतार 2' (Avatar 2 Box Office Collection Day 6) को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं इस फिल्म की कमाई के नए आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं।


छठे दिन फिल्म ने कमाई इतने करोड़

वहीं अगर फिल्म की कमाई को लेकर बात करें तो, सामने आरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म छठे दिन 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, लेकिन बता दें कि कमाई के ये आंकड़ें अनुमानित है। फिल्म की कमाई के असल आंकडें सामने आने बाकी हैं। वहीं छठे दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब ये देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में और कितना समय लेती है।

फिल्म के आएंगे और भी पार्ट

बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने ओपनिंग डे (Avatar: The Way Of Water Opning Day) साल 2009 में आई फिल्म 'अवतार' (Avatar) की दूसरी सीरीज है। इतना ही नहीं अब इस फिल्म की कई और सीरीज आनी बाकी हैं, जिसके नाम और रिलीज का भी खुलासा हो चुका है। आने वाले समय में इस फिल्म की 3 और पार्ट आने बाकी हैं, जो 2024, 2026 और 2028 में रिलीज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 'अवतार 2' में 73 साल की इस एक्ट्रेस ने निभाया 14 साल की बच्ची का किरदार, देखकर हैरान रह जाएंगे आप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JXg4muA

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा