Avatar Series: यहीं नहीं थमने वाला 'अवतार' का सफर! अभी और भी सीरीज का आना है बाकी
Avatar Series: हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की साइंस फिक्शन फिल्म 'अवतार' सीरीज (Avatar Series) की पहली फिल्म Avatar साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसके लंबे इंतजार के बाद 13 सालों बाद इस फिल्म के दूसरी पार्ट या सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way Of Water) इसी महीने 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसको बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पांच दिनों के अंदर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं कुछ दिनों के अंदर फिल्म अपने 200 करोड़ के आकंड़ों को भी पार कर लेगी। ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही है, लेकिन 'अवतार' फिल्म के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है, जो उनकी खुशी को दोगुणा बढ़ा देगी।
नाम के साथ रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा
वहीं आने वाले समय में रिलीज होने वाली 'अवतार' की तीसरे पार्ट का नाम 'अवतार: द सीड बीयरर' (Avatar: The Seed Bearer) होगा। चौथी का नाम 'अवतार द तुलकुन राइडर' (Avatar: The Tulkun Rider) और पांचवीं का नाम 'अवतार: द क्वेस्ट ऑफ एवा' (Avatar: The Quest of Ava) होने वाली हैं। इतना ही नहीं इन सीरीज के नाम के साछ-साथ इनकी रिलीज डेट्स का भी खुलासा हो चुका है।
इन तारीखों को रिलीज होगी सीरीज
बता दें कि 'अवतार' की तीसरी किस्त यानी 'अवतार: द सीड बीयरर' दो साल बाद 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी, जबकि चौथी किस्त 'अवतार: द तुलकुन राइडर' 18 दिसंबर, 2026 और पांचवी किस्त 'अवतार: द क्वेस्ट ऑफ एवा' 22 दिसंबर, 2028 में रिलीज की जाएगी। अब देखना ये है कि क्या सच में ये सभी फिल्में रिलीज की जाएगीं और क्या ये भी फिल्म के पहले और दूसरे पोर्ट की तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पाएंगी?
यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री के तीनों खान्स को अकेले टक्कर देते थे बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’, एक साथ साइन की थीं 50 फिल्में
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/swW8fMm
Comments
Post a Comment