भारत मत आ जाना... वंडर वुमन Gal Gadot ने भगवा रंग की ड्रेस में शेयर की फोटो, आ रहे ऐसे कमेंट्स
जहां एक तरफ भारत में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) में दीपिका के भगवा रंग बिकिनी पर विवाद हो रहा है। ऐसे में हॉलीवुड एक्ट्रेस और वंडर वुमन फेम गैल गैडोट (Gal Gadot) ने भगवा रंग की ड्रेस में फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनकी शेयर की गई फोटो पर यूजर्स उनको भारत न आने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही कुछ कमेंट्स पढ़ने के बाद तो आपकी हंसी भी रुक नहीं पाएगी। वहीं अगर एक्ट्रेस की बात करें तो वे इस कैजुअल ड्रेस में काफी रिलेक्स और खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इसके अलावा भी कई यूजर्स गैल की फोटो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर पठान विवाद को और बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'भारत में इस कलर पर काफी बवाल हुआ है। कहीं अंधभक्त आपका भी बहिष्कार न कर दें'। वहीं एक और लिखता है कि 'एंटी हिंदू प्रोपेगेंडा क्यों फैला रही हैं? अगली फिल्म का बायकॉट करूंगा'। एक ने लिखा 'भगवा रंग... सावधान रहना'।
एक यूजर ने लिखा कि 'भारत में केसरी रंग नहीं पहनती औरतें, बीजेपी आपका बायकॉट करेगी और आपके खिलाफ एक्शन लेगी'। बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के पहले गाने 'बेशर्म रंग' के बाद आज दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' भी रिलीज हो चुका है।
यह भी पढ़ें: 'झूमे जो पठान' गाने में नकली हैं Shah Rukh Khan के एब्स! ये रहा सबूत
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ymuQpBx
Comments
Post a Comment