हॅालीवुड स्टार जेरार्ड बटलर संग जुगलबंदी करते दिखेंगे अली फजल, एक्शन थ्रिलर 'कंधार' का टीजर हुआ रिलीज

https://ift.tt/rwpeN6F

Ali Fazal Movie Kandahar Teaser : बॅालीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अली फजल ( ali fazal ) ने अपने बेहतरीन अदाकारी से दुनियाभर में अलग पहचान बना ली है। आज वह बॅालीवुड की नहीं हॅालीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों में भी खूब नाम कमा रहे हैं। अब एक्टर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। 'डेथ ऑन द नाइल' ( death on the nile ) में केनेथ ब्रनाघ और गैल गैडोट जैसे कई मशहूर कलाकारों के साथ काम करने बाद अब अली अभिनेता जेरार्ड बटलर ( Gerard Butler ) के साथ धमाकेदार फिल्म 'कंधार' ( kandahar ) में काम करते दिखाई देंगे। हाल ही अली फजल ने 'कंधार' का टीजर रिलीज किया है। रिक रोमन वॉ द्वारा निर्देशित 'कंधार' की कहानी अफगानिस्तान में रक्षा खुफिया एजेंसी में एक पूर्व एजेंट मिशेल लाफोर्ट्यून के जीवन के अनुभवों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

गुपचुप प्लेन की इकोनॅामी क्लास में जा बैठी दीपिका, जैसे ही लोगों ने देखा..

'कंधार' है एक्शन पैक्ड फिल्म
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,'इससे पहले कि मेरे विस्फोटक एक्शन से आप थ्रिल हो जाएं, देखें कंधार का धमाकेदार टीजर। आपको अंदाजा हो जाएगा कि क्या यह हिट होगी या फिर फ्लॉप। फिलहाल मैं तो यहां पहाड़ों में बाइक चला रहा हूं।' कंधार फिल्म के टीजर की शुरुआत से ही भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है। जेरार्ड बटलर फिल्म के सीआईए एजेंट की भूमिका में हैं, जो अफगानिस्तान के तनावग्रस्त इलाके में फंस जाता है। वह वहां से निकलने के लिए अफगानिस्तानियों की मदद लेता है और इस मिशन में उनकी मदद अली फजल भी करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

इस साउथ सुपरस्टार पर फेंकी गई थी चप्पल, पुलिस न होती तो पिट जाते एक्टर!

26 मई को रिलीज होगी फिल्म
टीजर देखकर लोगों को इसकी कहानी काफी दमदार लग रही हैं। फिल्म का निर्माण थंडर रोड फिल्म्स, जी-बेस और कैपस्टोन ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। 'कंधार' 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा की बड़े पर्दे पर यह मूवी कैसी साबित होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pUNPdBT

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा