'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज, पहले दिन फिल्म कर सकती है छप्पफाड़ कमाई!

https://ift.tt/XWgHnZP

हॉलीवुड फिल्मों को लेकर फैंस में हमेशा ही क्रेज रहा है। बात जब मार्वल एंटरटेनमेंट की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की हो तो क्या ही कहना। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जोआकिम डॉस सैंटोस के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' (Spider-Man: Across the Spider Verse) को लेकर जो आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर विदेशों में तो क्रेज बना ही हुआ है। लेकिन इंडिया में भी 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की इस फिल्म को देखने के लिए लोग उतावले हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'इनटू द स्पाइडर वर्स' की फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में अगर फिल्म का दूसरा पार्ट 'अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' चार करोड़ की कमाई कर लेती है तो 9 करोड़ का नेट कलेक्शन फिल्म दो दिनों में पूरा कर लेगी।

गौरतलब है कि 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है। फिल्म को 10 भाषाओं में डब किया गया है। जिसके बाद इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन में क्रिकेटर शुभम गिल ने अपनी आवाज दी है।

यह भी पढ़े - Asur 2 Twitter Review : पहला एपिसोड देखते ही झूम उठे फैंस, अरशद वारसी-बरुण सोबती को बताया मास्टरपीस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0bvPLOx

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा