OMG! आलय भटट क सथ इस हलवड मव म कम कर रह ह रहल गध? जड़ लग रह बहद कमल
Heart of Stone: आलिया भट्ट की फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन का ट्रेलर आज यानी 18 जून को रिलीज हो गया। इस फिल्म में आलिया भट्ट का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया भट्ट विलेन के रोल में नजर आ रही है। इस ट्रेलर को ब्राजील में नेटफ्लिक्स के टुडुम कार्यक्रम में रिलीज किया गया। इस दौरान फिल्म के एक एक्टर दिखाई दिए जिनकी लुक कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी से हो रही है। तो चलिए जानते है कौन हौ वो एक्टर।
जेमी डोर्नन की राहुल गांधी से हुई तुलना
आलिया भट्ट और गैल गैडोट की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के ट्रेलर के साथ-साथ इसका इवेंट भी काफी चर्चा में है। 'हार्ट ऑफ स्टोन' के इवेंट में हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जेमी डोर्नन दिखाई दिए। जेमी डोर्नन की सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से तुलना हो रही है। दोनों का फेस लोगों को एक जैसा लग रहा है। जेमी डोर्नन को लेकर ट्विटर पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आए। तो चलिए देखते है ट्विटर पर लोग इसको लेकर क्या लिख रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे तो पहले ये राहुल गांधी लगे'। एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आलिया भट्ट की फिल्म में राहुल गांधी भी है क्या'।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/z1La86F
Comments
Post a Comment