एक्ट्रेस को उसी के घर के बाहर गलत नीयत से पकड़ा, जब तक शोर मचाया फाड़ दिए कपड़े
पाकिस्तान की एक्ट्रेस सरहा असगर के साथ छेड़छाड़ हुई है। कराची में उनके साथ घर के सामने ही एक शख्स ने गलत नीयत से पकड़कर खींच लिया। एक्ट्रेस के शोर मचाने पर जब तक पड़ोसी और उनके पति आए तो आरोपी भाग निकला। हालांकि तब तक उनके कपड़े इस मनचले ने फाड़ दिए। सरहा ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए FIR दर्ज करा दी है।
किसी तरह बचकर पति को दी आवाज
पाक अखबार डॉन के मुताबिक, फिल्म और टीवी दोनों पर काम कर चुकीं सरहा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि 1 अगस्त की रात को कराची के उनके घर के बाहर आसिम नाम के शख्स ने उनका यौन उत्पीड़न किया। सरहा ने बताया कि वो मार्किट से घर लौट रही थीं। तभी आसिम ने उनका पीछा किया, घर के सामने आसिम ने उनको पकड़ने की कोशिश की। उन्होंने पति को आवाज लगाई लेकिन तब तक उनके कपड़े फाड़ दिए गए। उनके चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी और उनके पति निकले तो आरोपी भाग गया।
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की 'जेलर' ने 2 दिन में ही तोड़ डाले 7 रिकॉर्ड
कराची पुलिस ने सरहा की शिकायत पर आसिम के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 354 और 452 के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में पाकिस्तानी कनून के तहत अधिकतम सात साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IWKtZAB
Comments
Post a Comment