'मानी मेरे पति ना होते तो अब तक कर चुकी होती 5-6 शादी...', एक्ट्रेस के बयान से हैरत में लोग

https://ift.tt/ZdohFO4

Actress Hira Mani: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हीरा मानी का कहना है कि अगर उनकी शादी मानी से ना होती तो उनकी शादियां कम चल पातीं। वो अब तक 5 से 6 बार शादी कर चुकीं होतीं। टेलीविजन शो मजाक रात में हीरा ने ये बात कही। हीरा के पति मानी भी एक्टर हैं।

मानी से सवाल किया गया था कि अगर उन्होंने मानी से शादी नहीं की होती तो क्या होता। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, अगर मैंने मानी से शादी नहीं की होती, तो मैं 5 से 6 बार शादी कर चुकी होती। इस जवाब पर ऑडियंस को हैरत में देख मानी ने स्थिति को संभाला।

heram_ndsi.jpg


उन्होंने आगे कहा कि मैं काफी 'दिलफेंक' किस्म की लड़की रही हूं। ऐसे में मेरा मतलब है कि जब मैं मानी से मिली, तो वह मेरी पसंद थे। अगर मैं उससे नहीं मिली होता, तो मुझे हर दूसरा लड़का पसंद आता। फिर बार-बार मेरी शादी होती रहती।

यह भी पढ़ें: Jawan Review: फिल्म क्रिटिक को कैसी लगी 'जवान', किसने दिए कितने स्टार?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EMoeAbd

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा