'मानी मेरे पति ना होते तो अब तक कर चुकी होती 5-6 शादी...', एक्ट्रेस के बयान से हैरत में लोग
Actress Hira Mani: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हीरा मानी का कहना है कि अगर उनकी शादी मानी से ना होती तो उनकी शादियां कम चल पातीं। वो अब तक 5 से 6 बार शादी कर चुकीं होतीं। टेलीविजन शो मजाक रात में हीरा ने ये बात कही। हीरा के पति मानी भी एक्टर हैं।
मानी से सवाल किया गया था कि अगर उन्होंने मानी से शादी नहीं की होती तो क्या होता। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, अगर मैंने मानी से शादी नहीं की होती, तो मैं 5 से 6 बार शादी कर चुकी होती। इस जवाब पर ऑडियंस को हैरत में देख मानी ने स्थिति को संभाला।
उन्होंने आगे कहा कि मैं काफी 'दिलफेंक' किस्म की लड़की रही हूं। ऐसे में मेरा मतलब है कि जब मैं मानी से मिली, तो वह मेरी पसंद थे। अगर मैं उससे नहीं मिली होता, तो मुझे हर दूसरा लड़का पसंद आता। फिर बार-बार मेरी शादी होती रहती।
यह भी पढ़ें: Jawan Review: फिल्म क्रिटिक को कैसी लगी 'जवान', किसने दिए कितने स्टार?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EMoeAbd
Comments
Post a Comment