सुपरस्टार 54 साल की हीरोइन का दावा- उम्र बढ़ने के साथ महिलाएं और भी हो जाती हैं खूबसूरत, ये रहा सबूत
Jennifer Lopez: 54 वर्षीय लोपेज ने वृद्ध महिलाओं के लिए उपलब्ध होने वाली अभिनय भूमिकाओं की बढ़ती संख्या के बारे में अपने दृष्टिकोण पर चर्चा की।
मशहूर सुपरस्टार जेनिफर लोपेज का मानना है कि हॉलीवुड में बड़ी उम्र की एक्ट्रेसेस के लिए ऑन-स्क्रीन रोल्स के ऑफर्स बढ़ रहे हैं। वह आने वाले कई सालों तक काम करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, ''इसमें बहुत बदलाव आया है और मुझे लगता है कि यह सही है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है और आपका एक्सपीरियंस भी बढ़ता जाता है, आप एक अमीर इंसान बन जाते हैं और आपके पास देने के लिए और भी बहुत कुछ होता है। 30 से ज्यादा उम्र की महिला को देखने में किसी की कोई दिलचस्पी नहीं होती है - यह विचार कितना हास्यास्पद है, यह सही के बिल्कुल विपरीत है। यह बस मुझे हंसाता है।''
''लोगों ने महसूस किया है कि उम्र बढ़ने के साथ महिलाएं और ज्यादा सेक्सी हो जाती हैं। सुंदर और आकर्षक... न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि अंदर से भी। सुंदरता के साथ-साथ आप उम्र बढ़ने के साथ जो हासिल करते हैं, वह है ज्ञान।''
यह भी पढ़ें: 783 करोड़ की मालकिन, दादी के रसोई से बचा हुआ खाती है खाना; पूरी दुनिया में है मशहूर
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लोपेज का फिलहाल कोई रिटायरमेंट प्लान नहीं है। वह कई सालों तक अपने काम को जारी रखना चाहती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, "मैं खुद को काम करते हुए देखना चाहती हूं। मुझे नहीं पता कि किस उम्र तक। यह 70 हो सकती है, 80 भी हो सकती है और 90 भी, मुझे नहीं पता। लेकिन यह मुझे जरुर पता है कि जब तक मेरे अंदर काम करने की चाह होगी, मैं तब तक काम करती रहूंगी।''
''मेरी हमेशा से यही मानसिकता रही है: मैं कभी भी किसी को खुद को इस दायरे में नहीं रखने दूंगी, कि मैं कहां पैदा हुई हूं, मैं कहां से हूं, मेरी उम्र क्या है, इस तरह की कोई भी बात। ये सब दायरा मुझ पर लागू नहीं होता है।"
54 साल की उम्र में चढ़ा बोल्डनेस का खुमार
फेमस इंग्लिश एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के चलते वह ग्लैमरस की दुनिया में तहलका मचाती रहती हैं। इस समय जेनिफर लोपेज की कुछ लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि जेनिफर लोपेज फ्रंट ओपन टॉप और ट्राउजर में नजर आ रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WKX9P21
Comments
Post a Comment