ये बड़ा एक्‍टर अपनी गर्लफ्रेंड से मारपीट के चक्कर में पाया गया दोषी, फिल्मी करियर की लगी वाट

https://ift.tt/6IgWk1Z

Jonathan Majors Found Guilty of Assault, Harassment: न्यूयॉर्क की एक जूरी ने मार्वल अभिनेता जोनाथन मेजर्स को उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ग्रेस जब्बारी हमला करने और उत्पीड़न के आरोप में दोषी पाया है। तीन दिनों के लगभग चार घंटे से अधिक के विचार-विमर्श के बाद, छह व्यक्ति को जूरी ने फैसला सुनाया है। जब फैसला पढ़ा गया, तो एक्टर अपने वकीलों के साथ खड़ा था। उनके पीछे उनके परिवार के सदस्य और उनकी प्रेमिका, मेगन गुड भी थे। सजा का ऐलान 6 फरवरी को किया जाएगा, और यह बताया जा रहा है कि जोनाथन मेजर्स को एक साल की जेल की सजा हो सकती है।

25 मार्च को जोनाथन हुए अरेस्ट
एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्वल स्टूडियोज और वॉल्ट डिज्नी कॉरपोरेशन ने अभिनेता जोनाथन मेजर्स को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ग्रेस जब्बारी पर हमला करने और परेशान करने का दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद उनके साथ अपने रिश्ते खत्म कर दिए हैं। मार्च में 34 साल के हॉलीवुड एक्टर जोनाथन मेजर्स को चेल्सी में वेस्ट 22वीं स्ट्रीट और 8वीं एवेन्यू के पास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही उनका करियर ढलान पर है।

4 में से 2 अपराधों का दोषी पाया गया एक्टर
अभिनेता जोनाथन मेजर्स 'क्रीड III', 'डिवोशन', 'लोकी' जैसी फिल्मों में काम किए हैं। लेकिन उनपर चार अपराधों के आरोप लगाए गए थे। जिनमें से दो आरोप की सुनवाई सोमवार को हुई और उन्हें दोषी ठहराया गया। जोनाथन को थर्ड डिग्री हमला और सेकेंड डिग्री गंभीर हमले के आरोपों में दोषी पाया गया है। 25 मार्च साल 2023 को जोनाथन मेजर्स को मैनहट्टन में गला घोंटने, मारपीट, और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

किसी और लड़की को डेट कर रहे थे जोनाथन
ये आरोप उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ग्रेस जब्बारी ने उनपर लगाए थे। 911 कॉल पर अलर्ट आने के बाद पुलिस ने एक्टर के खिलाफ कदम उठाया था। जोनाथन की गर्लफ्रेंड ने बयान दिया था कि ब्रुकलिन के एक बार से घर लौटने के दौरान टैक्सी में दोनों की बहस हुई थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी बताया गया है कि एक्टर डबल डेट कर रहे थे, इस वजह से वो पकड़े गए।

यह भी पढ़ें: Animal की कामयाबी का रहस्य आया सामने, जानें फिल्म क्यों कर रही हर रोज तूफानी कमाई


जोनाथन किसी और लड़की को टेक्स्ट किए थे और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने यह देख लिया था। जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने एक्टर का फोन देखने की जिद की तो जोनाथन को गुस्सा आ गया। इसके बाद उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक्स गर्लफ्रेंड की रिपोर्ट के बाद जोनाथन को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MkjLIgo

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा