फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर
Marvel Actress Carrie Bernans Accident: सिनेमा जगत से एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। फेमस एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार हो गई है। मार्वल की फेमल एक्ट्रेस का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में एक्ट्रेस के दांत और हड्डियां टूट गई हैं। अब हॉ़स्पिटल से उनकी तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर फैंस काफी घबरा गए हैं।
हादसे में हुआ चेहरा खराब और टूटे दांत
बता दें, मार्वल और ब्लैक पैंथर की फेमस एक्ट्रेस कैरी बर्नांस है जिनका एक्सीडेंट हुआ है। एक्सीडेंट एक 40 साल के आदमी ने किया। उसने पहले फूड स्टैंड को टक्कर मारी फिर कई गाड़ियों को टक्कर मारी। इस दौरान एक्ट्रेस और उनकी एक दोस्त वहीं पर वॉक कर रही थीं। इस हादसे के बाद एक्ट्रेस बेहोश हो गईं और स्टैंड के नीचे ही दब गईं। इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी ज्यादा चोट आई हैं। उनके चेहरे का हाल बिगड़ गया है। इसके साथ ही उनकी कई हड्डियां भी टूट गई हैं। उन्हें फ्रैक्चर आए हैं और उनके दांत भी टूट गए हैं। हालांकि, होश में आने के बाद एक्ट्रेस ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वो जिंदा हैं।
बता दें, ब्लैक पैंथर में भी (Black Panther) एक्ट्रेस कैरी बर्नांस (Carrie Bernans) मुख्य भूमिका में थीं। नए साल के दिन वो एक हिट एंड रन हादसे का शिकार हो गईं। अब वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pAbjCoD
Comments
Post a Comment