फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, लगातार दूसरे दिन खोया बड़ा सितारा

https://ift.tt/EJOfN9t

Actor Adan Canto Passed Away: इंडस्ट्री में एक और बुरी खबर सामने आ रही है कि फेमस एक्टर ने 42 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। एक्टर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे उन्हें अपेंडिसियल कैंसर था जो बेहद रेयर केसेस में होता है। उनका इलाज चल रहा था पर वह रिकवर नहीं कर पाए और उनका निधन हो गया। हम क्सिकन-अमेरिकी एक्टर एडन कैंटो (Adan Canto) की बात कर रहे हैं। जिन्हें आपने X-Men में देखा होगा अब वो हमारे बीच नहीं रहे।

42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस (Actor X-Men Died)
बता दें, एक्टर का निधन 8 जनवरी को हुआ था। इस गंभीर बीमारी ने हमसे एक चमकता सितारा छीन लिया। एक्टर के जाने पर न सिर्फ उनका परिवार और दोस्त दुखी है बल्कि उनके फैंस का दिल टूट गया है। इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन सीरीज में भी काम किया था।

बता दें, एडन कैंटो ‘द क्लीनिंग लेडी’ के दो सीजन में काम किया था फिर तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वो इसके तीसरे सीजन में काम नहीं कर पाए थे। पर बाद में सुधार होने के बाद एक्टर तीसरे सीजन का हिस्सा बनने वाले थे। वह जल्द शूटिंग भी शुरू करने वाले थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं, अब एक्टर के को-स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7q6hKSW

Comments

Popular posts from this blog

फेमस एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, टूटे दांत और हड्डियां, सामने आई तस्वीर

Hollywood Actor Bill Hayes Passed Away: ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ एक्टर बिल हेस का 98 साल में निधन