फेमस स्टार की घर में मिली बॉडी, इंडस्ट्री पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप
Famous Star Thaina Fields Passed Away: इंडस्ट्री से अब एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक मशहूर स्टार का निधन हो गया है। 24 साल की एडल्ट स्टार अपने घर पर मृत पाई गई है। हम पेरू की मशहूर स्टार थैना फील्ड्स (Thaina Fields) की बात कर रहे हैं। उन्होने कुछ समय पहले ही अपने एडल्ट इंडस्ट्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
फेमस स्टार की हुई मौत
एडल्ट फिल्म स्टार थैना फील्ड्स की मौत उनके फैंस काफी दुखी हैं। क्योंकि हाल ही में स्टार ने अपनी इंडस्ट्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कि उनके साथ यहां पर शोषण और गलत व्यवहार किया जा रहा है। अब इस बड़े खुलासे के कुछ ही महीनों बाद वो अपने घर पर मृत मिलीं हैं। उन्होंने जब इंडस्ट्री पर आरोप लगाए थे तो उससे काफी बवाल मच गया था।
थैना फील्ड्स की साथी ने एक इंटरव्यू में इस खबर को कंफर्म किया है। Alejandra Sweet ने कहा है कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकती लेकिन वो इस खबर से वह काफी हैरान और दुखी हैं उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो थैना फील्ड्स को पॉजिटिव तरीके से याद करें। वो जहां भी होंगी वहां एक लिटिल एंजेल बन खुश होंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/b49JB2Q
Comments
Post a Comment