राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अमेरिका में मनेगी दिवाली, इस एक्ट्रेस ने किया ऐलान
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाई जा रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसे लेकर अमेरीकी सिंगर-एक्ट्रेस मैरी मिलबेन ने खुशी जताई और कहा कि 22 जनवरी मेरे लिए दिवाली जैसी है। देश भर में राम मंदिर को लेकर उत्सव का माहौल है। बता दें कि मैरी मिलबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुकी हैं।
22 जनवरी को मनाएंगी दिवाली
अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि यह लगभग दूसरी दिवाली जैसा लगता है और वह 22 जनवरी को दिवाली मनाने जा रही है।
दिवाली पर गाया था ‘ओम जय जगदीश हरे’
मैरी मिलबेन ने एएनआई से बातचीत में कहा कि यह समारोह लगभग दूसरी दिवाली जैसा लगता है। मैं दिवाली मनाने जा रही हूं। मुझे इस बात का दुख है कि शारीरिक रूप से भारत में नहीं रह पाऊंगी, लेकिन मैं निश्चित रूप से इसे मनाउंगी। बता दें कि मैरी मिलबेन ने पिछले साल दिवाली पर ‘ओम जय जगदीश हरे’ गीत गाकर सुर्खियां बटोरी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9R0Jl6W
Comments
Post a Comment