प्लेन क्रेश में इस फेमस एक्टर की दो बेटियों के साथ मौत, दुघर्टना का Video आया सामने, सिनेमा जगत में शोक की लहर
Christian Oliver killed in plane crash: इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। फेमस एक्टर और उनकी दोनों बेटियों की प्लेन दुर्घटना में मौत हो गई है। इस हादसे में अमेरिकी एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दोनों बेटियां मदिता और एनिक, जिनकी उम्र 10 और 12 साल थी उनकी इस हादसे में जान चली गई है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
प्लेन दुर्घटना में गई एक्टर और दोनों बेटियों की जान
क्रिश्चियन ओलिवर को क्रिश्चियन क्लेप्सर के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि जिस प्लेन में अभिनेता सफर कर रहे थे वो कैरेबियाई द्वीप बेक्विया के पास आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रिश्चियन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
पहले ही हुआ था प्लेन में खराबी का एहसास
बता दें, सेंट लूसिया के रास्ते में एफ मिशेल एयरपोर्ट से उन्होंने उड़ान भरी और जैसे ही उन्होंने उड़ान भरी तो प्लेन में कुछ खराबी जैसा महसूस हुआ। प्लेन आगे बढ़ा और कुछ दूर जाकर ही (बेक्विया के पास कैरेबियन) में जाकर क्रैश हो गया और पानी में गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने काफी कोशिशे की, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। हालांकि पायलट रॉबर्ट सैक्स सहित चार शव बरामद कर लिए गए। अभी तक इस दुर्घटना की वजह सामने नहीं आई है।
महज 51 साल के थे क्रिश्चियन ओलिवर
क्रिश्चियन ओलिवर की उम्र अभी 51 साल थी और वो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। फैंस को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती थी। स्पीड रेसर और वाल्कीरी जैसी क्रिश्चियन ओलिवर की मशहूर फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WAax0w9
Comments
Post a Comment