'वाका वाका' फेम शकीरा को हो सकती है 8 साल की जेल, इस आरोप में फंसी सिंगर
https://ift.tt/N5Cisrz अभियोजकों ने शकीरा पर 2.4 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाने की भी मांग की है। हालांकि अभी तक कोर्ट की तरफ से न कोई बयान आया है और न ट्रायल डेट दी गई है। शकीरा ने डील याचिका को खारिज करते हुए अपने वकील के माध्यम से एक बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा- मैं निर्दोष हूं और अब इस केस को कोर्ट में जाने दीजिए। मैं टैक्स चोरी के सारे आरोपों अपनी बेगुनाही वहीं साबित करूंगी। मैंने किसी प्रकार की कोई भी टैक्स चोरी नहीं की है। शकीरा के वकीलों का कहना है कि किसी भी मुकदमे के शुरू होने तक एक समझौता संभव है। अभियोजकों का कहना है कि शकीरा साल 2011 में स्पेन चली गईं थी, जब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जेरार्ड पिक के साथ उनका रिश्ता सार्वजनिक हो गया। लेकिन उन्होंने 2015 तक बहामास में आधिकारिक कर निवास बनाए रखा था। वहीं, इस पर शकीरा के वकीलों का कहना है कि 2014 तक उन्होंने अपना अधिकांश पैसा अंतरराष्ट्रीय दौरों से कमाया। इसके बाद 2015 में ही वह पूर्णकालिक रूप से स्पेन चली गईं और सभी कर दायित्वों को पूरा किया। उनका कहना है कि सिंगर ने स्पेनिश कर अधिकारियों को 17.2 मिलियन यूरो का भुगतान क...