कश्मीर फाइल्स पर बोलने से पहले डरे हुए थे इस्राइली फिल्मकार, बोले- आसान नहीं...
https://ift.tt/uxyFh7S फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इसी साल 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की थी। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इतना ही नहीं जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब भी इस फिल्म को काफी विरोध और बयान-बाजी का सामना करना पड़ा था। ऐसे काफी लोग हैं, जिन्होंने इस फिल्म को लेकर कई तरह के बयान जारी किए थे। किसी ने इसको धर्मों में बटवारा बताया था तो किसी ने प्रोपेगेंडा, लेकिन फिर भी फिल्म को ज्यादातर लोगों का प्यार ही मिला। वहीं हाल में इस फिल्म को लेकर एक बार फिर विवाद हो चुका है, जिसकी शुरूआत इस्राइली फिल्मकार नादव लापिड (Nadav Lapid) ने की है। इतना ही नहीं फिल्मकार ने अपनी बात का स्पष्टिकरण देते हुए कहा कि 'जब मैंने ये फिल्म देखी, तब मैं इसकी तुलना इस्राइल से करने लगा। हालांकि, वहां ऐसा कुछ नहीं होता है, लेकिन हो सकता है। इसलिए मुझे लगा कि मुझे इसके खिलाफ बोलना जरूरी है'। बात दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri Fi...