Posts

Showing posts from June, 2023

Video: सटज पर परफरमस द रह थ मशहर सगर तभ फन न फककर मर मबइल बल-बल बच आख चहर क ह गई ऐस हलत

Image
https://ift.tt/ustPJmG Hollywood News: अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर बैलेटा रेक्सा (बीबी रेक्सा) रविवार को हादसे का शिकार हो गईं। न्यूयॉर्क में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके एक फैन ने उन पर मोबाइल फेंक दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनका इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 33 साल की रेक्सा इस वक्त नॉर्थ अमेरिका में टूर पर हैं। वह पीयर 17 में द रूफटॉप पर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तभी अचानक उनके एक फैन ने उन पर मोबाइल फेंका, जिसके बाद वह घायल हो गईं और उनके चेहरे पर तीन टांके लगाने पड़े। रेक्सा के घायल होने के बाद कॉन्सर्ट को समय से पहले ही खत्म करना पड़ा। अपने फैन्स का अभिवादन करने के बाद रेक्सा अस्पताल की ओर रवाना हो गईं। कॉन्सर्ट के बाद मीट एंड ग्रीट सेशन का आयोजन होना था लेकिन उसको भी रद्द करना पड़ा। इसके बाद पॉप बेस ने ट्वीट में कहा, सिंगर की मां ने बताया कि किसी ने ऑडियंस में से सिंगर की ओर फोन फेंक दिया, जिसके बाद वह घायल हो गईं। उनके चेहरे पर तीन टांके लगाने पड़े। लोगों ने निकाली भड़ास इस...

OMG! आलय भटट क सथ इस हलवड मव म कम कर रह ह रहल गध? जड़ लग रह बहद कमल

Image
https://ift.tt/tdsOFUH Heart of Stone: आलिया भट्ट की फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन का ट्रेलर आज यानी 18 जून को रिलीज हो गया। इस फिल्म में आलिया भट्ट का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया भट्ट विलेन के रोल में नजर आ रही है। इस ट्रेलर को ब्राजील में नेटफ्लिक्स के टुडुम कार्यक्रम में रिलीज किया गया। इस दौरान फिल्म के एक एक्टर दिखाई दिए जिनकी लुक कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी से हो रही है। तो चलिए जानते है कौन हौ वो एक्टर। जेमी डोर्नन की राहुल गांधी से हुई तुलना आलिया भट्ट और गैल गैडोट की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के ट्रेलर के साथ-साथ इसका इवेंट भी काफी चर्चा में है। 'हार्ट ऑफ स्टोन' के इवेंट में हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जेमी डोर्नन दिखाई दिए। जेमी डोर्नन की सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से तुलना हो रही है। दोनों का फेस लोगों को एक जैसा लग रहा है। जेमी डोर्नन को लेकर ट्विटर पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आए। तो चलिए देखते है ट्विटर पर लोग इसको लेकर क्या लिख रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे तो पहले ये राहुल गांधी...

Al Pacino: 83 सल क उमर म चथ बचच क पत बन गडफदर अल पचन 29 सल क गरलफरड न दय बट क जनम

Image
https://ift.tt/lHBNL7r Al Pacino: 83 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो अपने चौथे बच्चे के पिता बन गए हैं। 29 साल की उनकी गर्लफ्रेंड ने बेटे को जन्म दिया है। गर्लफ्रेंड अल्फल्लाह के साथ पचीनो का यह पहला बच्चा है। कपल ने बच्चे का नाम रोमन पचीनो रखा है।अल पचीनो की पहले से तीन संतान है। ये बच्चे उनकी पहली दो पत्नी से हैं। अल पचीनो को बेवर्ली डी एंजेलो से 22 वर्षीय जुड़वां बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं। वहीं एक्टिंग कोच जान टैरंट से उनकी 33 वर्षीय बेटी जूली मैरी हैं। अल पचीनो के लिए बेहद खास हैं ये पल अल पचीनो पिता बनने के बाद काफी खुश हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही गर्लफ्रेंड की प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में आई थी। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अल पचीनो ने कहा कि ये उनके लिए बहुत ही खास पल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूर अल्फल्लाह ने 11 हफ्ते तक प्रेगनेंसी की बात अल पचीनो से छिपाई रखी। इसकी वजह ये बताई गई कि अल पचीनो और उनके बच्चे नहीं चाहते थे कि वे इस उम्र में पिता बनें। हालांकि बाद में अल पचीनो का DNA टेस्ट करवाया और खुशी-खुशी इस बच्चे को अपनाया। पचीनो और नूर को पहली बार अ...

'रग द बसत' क सट पर शदशद खसर लल यदव न फर स रचई सगई तसवर हई वयरल

Image
https://ift.tt/e0kWmVf Khesari Lal Yadav re-engaged: भोजपुरी के जाने माने एक्टर और सिंगर खेसारीलाल यादव ने हाल ही में फिर से सगाई कर ली है। भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के सेट पर उन्होंने अपनी रियल लाइफ में अपनी पत्नी को रिंग पहनाई और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. खेसारी लाल यादव की लाइफ के इस खूबसूरत पल के गवाह बेटी कृति और बेटे भी बने। खेसारी लाल यादव अक्सर नई और खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ काम करते नजर आते हैं। यूं तो वे अपने परिवार और बच्चों का जिक्र अक्सर फेसबुक लाइव या साक्षात्कार में करते हैं लेकिन एक साथ कैमरे के सामने इकट्ठे परिवार के रूप में कम ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में खेसारी लाल यादव की शादी के सालगिरह को इस बार खास बनाया फिल्म रंग दे बसंती की टीम ने, जहां खेसारी लाल यादव ना सिर्फ अपने पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटते नजर आए बल्कि फिल्म के सेट पर दूसरे कलाकारों के साथ मिलकर धमाल भी मचाया। पूरी टीम का किया शुक्रिया अपनी शादी के सालगिरह पर हुए जश्न को खेसारी लाल यादव ने खास बताया और कहा कि ‘मैं रंग दे बसंती की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अति व्यस्त ...

'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज, पहले दिन फिल्म कर सकती है छप्पफाड़ कमाई!

Image
https://ift.tt/XWgHnZP हॉलीवुड फिल्मों को लेकर फैंस में हमेशा ही क्रेज रहा है। बात जब मार्वल एंटरटेनमेंट की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की हो तो क्या ही कहना। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जोआकिम डॉस सैंटोस के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' (Spider-Man: Across the Spider Verse) को लेकर जो आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर विदेशों में तो क्रेज बना ही हुआ है। लेकिन इंडिया में भी 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की इस फिल्म को देखने के लिए लोग उतावले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इनटू द स्पाइडर वर्स' की फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में अगर फिल्म का दूसरा पार्ट 'अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' चार करोड़ की कमाई कर लेती है तो 9 करोड़ का नेट कलेक्शन फिल्म दो दिनों में पूरा कर लेगी। गौरतलब है कि 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है। फिल्म को 10 भाषाओं में डब किया गया है। जिसके बाद इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, ग...