अब Jack Sparrow के किरदार में नहीं दिखेंगे Johnny Depp? ये है 'Pirates' सीरीज के डील का सच
https://ift.tt/sN42jkw हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) काफी लंबे समय से अपनी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के साथ मानहानि केस को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं, जिसको उन्होंने जीत लिया. इसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है. वहीं इसी बीच खबर आई थी कि डिज्नी (Disney) ने जॉनी से माफी मांगते हुए उनको फेमस फिल्म सीरीज 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' (Pirates of the Caribbean) में फिर एक बार 'कैप्टन जैक स्पैरो' (Captain Jack Sparrow) का किरदार निभाने के लिए 2,355 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. वहीं जॉनी डेप के फैंस भी उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. फिलहाल, जॉनी डेप और उनकी टीम की ओर से डिज्नी वाले लेटर और ऑफर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. साथ ही अभी ये भी कंफर्म नहीं है कि वो दोबारा इस किरदार में अपने फैंस को खुश करेंगे, क्योंकि कोर्ट में जूरी के सामने जॉनी डेस ने एंबर हर्ड के खिलाफ चल रहे केस की सुनवाई में ये कहा था कि वे अब किसी भी कीमत पर 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में नहीं लौटेंगे. उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था और उनके फ...