Posts

Showing posts from June, 2022

अब Jack Sparrow के किरदार में नहीं दिखेंगे Johnny Depp? ये है 'Pirates' सीरीज के डील का सच

Image
https://ift.tt/sN42jkw हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) काफी लंबे समय से अपनी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के साथ मानहानि केस को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं, जिसको उन्होंने जीत लिया. इसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है. वहीं इसी बीच खबर आई थी कि डिज्नी (Disney) ने जॉनी से माफी मांगते हुए उनको फेमस फिल्म सीरीज 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' (Pirates of the Caribbean) में फिर एक बार 'कैप्टन जैक स्पैरो' (Captain Jack Sparrow) का किरदार निभाने के लिए 2,355 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. वहीं जॉनी डेप के फैंस भी उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. फिलहाल, जॉनी डेप और उनकी टीम की ओर से डिज्नी वाले लेटर और ऑफर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. साथ ही अभी ये भी कंफर्म नहीं है कि वो दोबारा इस किरदार में अपने फैंस को खुश करेंगे, क्योंकि कोर्ट में जूरी के सामने जॉनी डेस ने एंबर हर्ड के खिलाफ चल रहे केस की सुनवाई में ये कहा था कि वे अब किसी भी कीमत पर 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में नहीं लौटेंगे. उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था और उनके फ...

136 किलो की हैं अमेरिकन रैपर Lizzo, फिर भी चाहने वालों की घर के बाहर लगती है लंबी लाइन!

Image
https://ift.tt/YpMlVhH अमेरिकन रैपर और सिंगर लिजो (Lizzo) म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है. उनके गानों के साथ-साथ उनके शोज में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है. लिजो के फैंस केवल विदेश में ही नहीं दुनियाभर में मौजूद हैं. उनकी आवाज हर किसी को उनका दीवाना बना देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका वजन 136 किलो है, लेकिन इससे उनको और उनके फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ता. उनकी फैन फॉलोइंग बेहद संख्या में है. उनको सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फैंस फॉलो करते हैं. उनके शोज में जाना पसंद करते हैं. लिजो भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी वीडियो के साथ-साथ धांसू फोटो भी साझा करती हैं, जहां उनके फैंस कमेंट्स कर उनकी तारीफ ही करते हैं कोई उनको उनके वजन को लेकर ट्रोल नहीं करता और अगर ऐसा होता भी है तो इससे लिजो को कोई खास फर्क नहीं पड़ता. अपने एक इंटरव्यू के दौरान लिजो ने अपने वजन को लेकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, जितने मुझे ट्रोल करते हैं उससे कई ज्यादा मेरे चाहने वाले है'. वो अक्सर...

मानहानि मुकदमा हारने के बाद डिस्काउंट स्टोर में शॉपिंग करती दिखीं एंबर हर्ड, कार्रवाई के दौरान कहा था-हर्जाना देने में हूं असमर्थ

Image
https://ift.tt/KXRqac8 कुछ दिनों पहले एंबर निजी जेट में नजर आईं थीं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया था। यूजर्स ने सवाल किए कि निजी जेट में यात्रा करने के लिए पैसे हैं, मगर हर्जाना देने के लिए नहीं हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में हैं। अब उन्हें एक डिस्काउंट स्टोर पर स्पॉट किया गया जहां वो शॉपिंग करती नजर आई हैं। एंबर को डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर टीजे मैक्स में खरीदारी करते देखा गया, जहां कपड़े सस्ते दामों पर मिलते हैं। शॉपिंग के दौरान एम्बर की बहन व्हिटनी हर्ड भी मौजूद थीं। बताते चलें कि एंबर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 15 मिलियन डॉलर की राशि देनी है, जिसपर कार्रवाई के दौरान एक्ट्रेस के वकील ने दावा किया था कि वो पूर्व पति जॉनी डेप को भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन इसके बाद एंबर को वाशिंगटन डीसी के एक हवाई अड्डे पर निजी प्लेन से बाहर निकलते और लग्जरी एसयूवी में जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई थी। उनकी फाइनेंशियल स्टेटस पर सवाल उठाए गए और उन्हें ट्रोल भी किया गया था। अब वो एक स्टोर पर दिखी जहां सस्ते कपड़े मिलते ...

विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकिन तो इजराइली वेब सीरीज 'Fauda' खोल देगी दिमाग के पुर्जे

Image
https://ift.tt/K0ChVHG तेजी से बदलते इस समय में यूथ के बीच OTT का चलन बढ़ता जा रहा है. अब वो अपना ज्यादातर समय टीवी के सामने बैठकर एक फिल्म में नहीं लगाते बल्कि इधर-उधर जाते समय में अपना बचा समय OTT पर वेब सीरीज देखने में लगाते हैं. ऐसे में अगर आप भी हिंदी के साथ-साथ विदेश वेब सीरीज के शौकिन है तो आज हम आपको एक ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिमाग के पुर्जे खोल कर रख देगी. इस वेब सीरीज का नाम 'फौडा' (Fauda) है, जो दुनियाभर में फेमस है और इसको देखने वालों की संख्या में करोड़ों की तादाम में है. खास बात ये है कि इस वेब सीरीज को इतना पसंद किया गया कि अब इसका एक हिंदी रीमेक भी आने वाला है, जिसका नाम 'तनाव' रखा गया है. फिलहाल उनकी शूटिंग इन दिन कश्मीर में चल रही है. वहीं वेब सीरीज फौडा की बात करें तो, इसकी कहानी इजराइल की सेना के अंडरकवर कमांडो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पड़ोसी देश फिलिस्तीन में जाते हैं और खुद को वहां के लोगों के बीच घुल-मिल जाते हैं और इसके बाद वो खूफिया जानकारी इकट्ठा करने में जुट जाते हैं और आतंकी हमलों को रोकने की कोशिशें करते ह...

कोर्ट में फिर दिखेंगे जॉनी डेप और एंबर हर्ड? एक्टर फिर दर्ज करेंगे एक और मुकदमा!

Image
https://ift.tt/cuMqmiP दरअसल में मुकदमे के बाद एंबर हर्ड ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने केस को लेकर बहुत सी बातें कही हैं। एंबर हर्ड आज भी अपने बयानों पर कायम हैं। जॉनी डेप ने केस की कार्रवाई के दौरान कहा था कि उन्होंने एंबर हर्ड को कभी नहीं मारा है। इसपर जब इंटरव्यू के दौरान एंबर हर्ड से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रहा है। इंटरव्यू की ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इंटरव्यू के दौरान एंबर ने कहा कि 'मानहानि के मुकदमे में अपनी गवाही पर मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।' इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान एंबर ने खुद को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने और मीम बनाए जाने को लेकर भी बात की। एंबर ने कहा, 'वे कैसे निर्णय ले सकते थे, वे उस निष्कर्ष पर कैसे आ सकते थे ? मैं उन्हें दोष नहीं देती। मैं यह बात समझती हूं कि वह एक फेमस एक्टर हैं और लोगों को लगता है कि वे उन्हें जानते हैं। वह एक शानदार अभिनेता हैं। वहीं एंबर की वकील ने कहा एक्वामैन फैसले के खिलाफ वह अपील करना चाहती हैं। कुछ रिपोर्ट ये भी दावा कर रही हैं कि जॉनी की साख को ठे...

Justin Bieber के चेहरे का आधा हिस्सा हुआ पैरालिसिस, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Image
https://ift.tt/CXw52lF हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) बेहद ही कम उम्र या छोटी उम्र में अपनी पहचान बनाई है. उनके कई गाने हैं, जो आज बेहद पुराने हो चुके हैं, जो उन्होंने किड सिंगर के तौर पर गाए थे, लेकिन आज भी बेहद पसंद किए जाते हैं. जस्टिन बीबर के पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस हैं, जो उनके गानों को सुनना बेहद पसंद करती है, लेकिन आज उनके भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि वो अपने भारत के दौरे पर नहीं आ पाएंगे. जी हां, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. दरअसल, वो इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जुझ रहे हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद अपने फैंस को बताया. जस्टिन बीबर ने जो वीडियो साझा किया है उसमें अपनी बीमारी के बारे में बताया है. बड़ी बात ये है कि इस बीमारी की वजह से उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालिसिस हो गया है. हाल में जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए लिखा कि 'विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ये कह रहा हूं. मैंने बेहतर होने के लिए सब कुछ किया है, लेकिन मेरी बीमारी और बिगड़ रही है'. साथ ही उन्होंने जो वी...

जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड केस की जीत के बाद वाराणसी रेस्टोरेंट में की पार्टी, 5 घंटे में फटा 49 लाख का बिल

Image
https://ift.tt/rYiOmIj 6 हफ्तों तक लंबे चले ट्रायल में जॉनी डेप को बतौर मुआवजे के तौर पर 50 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। जीत की खुशी में जॉनी ने दोस्तों के लिए खास पार्टी रखी। इस पार्टी में उन्होंने 48.1 लाख रुपये खर्च किए। हालीवुड अभिनेता जॉनी डेप अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीतने के बाद इस जीत का जश्न मनाने के लिए रविवार को इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में भारतीय रेस्तरां 'वाराणसी' में अपने दोस्तों के साथ एक विशेष पार्टी के लिए पहुंचे थे। बता दें कि वाराणसी रेस्टोरेंट बर्मिंघम का सबसे बड़ा भारतीय रेस्टोरेंट कहा जाता है। खबर है कि इस पार्टी में जॉनी ने पानी की तरह पैसा खर्च किया। टिप को मिलाकर 49 लाख रुपये का बिल आया। इस पार्टी की वजह एंबर हर्ड के ख‍िलाफ जीत को माना जा रहा है। खबर के मुताबिक इनकी सिक्योरिटी टीम ने पहले चेक किया था कि ऐसी जगह वे सेलिब्रेट करेंगे जहां 400 लोग आ जाएं। वे चाहते थे कि ऐसी जगह में जॉनी की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इस पूरी पार्टी के दौरान प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया और पार्टी चलने तक इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया गया ...

Happy Birthday Angelina Jolie : जब संजय लीला भंसाली पर Shah Rukh Khan ने किया मजाक, तो जोर-जोर से हंसनी लेगीं Angelina

Image
https://ift.tt/eHQwRor हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने 4 जून को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखने के बाद कोई भी उनकी उम्र पर विश्वास नहीं करेगा. इसके अलावा एंजेलिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एंजेलिना की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जिनके साथ अपनी अपनी बोल्ड फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. आज हम आपको एंजेलिना और बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो काफी मजाकिया है. ये किस्सा तब का है, जब साल 2000 में हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA 2000) ने शाहरुख खान के साथ स्टेज शेयर किया था. उनका ये वीडियो अब सोलश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों को बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था. ऐसे में शाहरुख ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुनने के बाद एंजेलिना जोर-जोर से हंस पड़ीं. शाहरुख ने स्टेज पर आते ही ऑडियंस से कहा कि ‘एक बार फिर से गुड ...

Shah Rukh Khan की तरह साउथ कोरिया इंडस्ट्री के किंग हैं ये एक्टर, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Image
https://ift.tt/nQWmZSB पूरी दुनिया में धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की भरमार आ रही है. ऐसे में देशभर में फिल्मों और वेब सीरीज का दौर भी शुरू हो चुका है, जिसको लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं. दर्शक ज्यादातर इंटरनेशनल वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, जिसमें ज्यादातर हॉलीवुड और कोरियन सीरीज शामिल होती है, लेकिन देखा जाए तो ज्यादातर देश में युवा साउथ कोरियन ड्रामा में ज्यादा रुची दिखा रहे हैं. उनके अंदर रोमांटिक और कॉमेडी को लेकर एक कोरियन ड्रामा का क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कोरियन एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह ही कोरिया इंडस्ट्री के किंग कहे जाते हैं. वहां उनकी फिमेल फैंन की संख्या में उतनी ही है, जितनी यहां SRK की फिमेल फैंस की संख्या. चलिए आपको बताते हैं इस एक्टर के बारे में कुछ खास बातें. इस एक्टर का नाम ली मिन-हो (Lee Min Ho) है. ये एक्टर ज्यादातर फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आता है, जिसकी दीवानी भारतीय फिमेल फैंस भी हैं. यह भी पढ़ें: गिफ्ट देने आए फैन संग Salman Khan ने की बदतमीज...